दुर्ग 26 जनवरी 2022 (सीजी संदेश)गणतंत्र दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सौरभ शर्मा ने कार्यलय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक संचालक आर नटेश, सहायक संचालक प्रदीप सिंह कंवर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमलाल प्रभाकार, छाया चित्रकार शशांक ठाकुर, कनक कोमरा, दिनेश साहू, हेमलता साहू, एशवर्यालता साहू, भोलाराम यादव, हिमेश ठाकुर, नरेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार वर्मा, हेमराव गजभिये उपस्थित थे।