भिलाई। जनता की समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिए सेक्टर-1, स्ट्रीट एवेन्यू सी में क्रिकेट स्टेडियम के पास जनता कार्यालय खोला गया है। जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा सोच पर आधारित यह नई पहल बशिष्ठ नारायण मिश्रा ने की है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिटायर्ड फौजी हरिद्वार प्रसाद सिंह ने जनता कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां फ्री वाई-फाई जोन की भी सौगात युवाओं को दी गई है।
वहीं वरिष्ठजन की स्वास्थ्यगत समस्याओं को देखते हुए यहां समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। यहां वार्ड या क्षेत्र विशेष नहीं, बल्कि पूरे नगर की जनता की समस्याएं व शिकायतें सुनी जाएगी और नियमानुसार उसे हल करने हरसंभव प्रयास भी किया जाएगा। समय-समय पर समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा भी करेंगे। नगर के उद्यमी, व्यापारी, संस्थागत और टाउनशिप की जनता इस खुले जनता कार्यालय में अपनी समस्याएं रख सकते हैं। प्राथमिकता से गुणवत्ता के साथ समस्याएं दूर की जाएगी।बशिष्ठ का कहना है कि इस प्रयास से आमजनता को जहां दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा वहीं कम समय में निराकरण करने में सहयोग मिलेगा। जनता कार्यालय से लोगों की उन परेशानियों को हल जल्द से जल्द निकलेगा जिसके लिए वे काफी समय से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।