भिलाई। 12 जनवरी : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की धान खरीदी निगरानी समिति के सदस्य व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुपमा गोस्वामी के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण धर्मेंद्र बंजारे एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जी के कार्यकर्ताओं के साथ धान खरीदी केंद्र कुंडा के अंतर्गत आने वाले (ग्राम-फुंडा, देवादा, अरसनारा, चीचा, छांटा, गोडपेंडी, पुनईडीह) का 12 जनवरी को निरिक्षण किया गया। एवं समिति प्रबंधक पवन कुमार वर्मा एवं ग्रामीणों से धान खरीदी एवं व्यवस्था तथा बारदानों की कमी के संबंध में जानकारी ली गई। जिसमें समिति प्रबंधक एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 20843 मे से लगभग 50% बारदाने जर्जर हालत में है, और स्थिति बद से बद्तर है। किसानों को भी अपने धान बेचने के लिए टोकन लेने पश्चात भी कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है ।