भिलाई। 04 जुलाई 2022 (सीजी संदेश) : जिला चिकित्सालय दुर्ग मे पदस्थ लैब टैक्नालाजिस्ट राकेश तिवारी, आफिस सुप्रीटेंडेंट प्रमोद सीरिया ओर नर्सिंग सिस्टर जे सी कोशी का सेवानिवृत्त उपरांत विदाई समारोह आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि राकेश तिवारी ने 41 साल 11माह 17 दिन एक ही अस्पताल जिला चिकित्सालय दुर्ग मे सेवाए प्रदान किया है। उसी तरहा श्रीमती जे सी कोशी ने स्टाफ नर्स पद पर जिला चिकित्सालय दुर्ग मे ज्वाइन कर नर्सिंग सिस्टर पद की उचाई तक इसी अस्पताल मे 37साल सेवाए दी है। वही प्रमोद कुमार सिरीया ने जिला चिकित्सालय दुर्ग मे लिपिक पद भर्ती होकर विभिन्न संस्थाओं मे अपनी सेवाएं दिया, जिसमे अविभाजित मप्र के सतपुड़ा वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल, डी के अस्पताल रायपूर, संचनालय स्वास्थ्य सेवाए रायपूर, मेडिकल कालेज रायपूर, जे डी कार्यालय रायपूर, मंत्रालय रायपूर ओर फिर अंत जिला चिकित्सालय दुर्ग मे आफिस सुप्रीडेंट पद से रिटायर्ड हो रहे है। राकेश तिवारी छ. ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पद भी थे। कार्यक्रम में मुख अतिथि सीएमएचओ डॉ. जे पी मेश्राम, अध्यक्षता सर्जन डॉ. वाई के शर्मा, आर एम ओ डा. अखिलेश यादव, विशेष अतिथि संघ के प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, जीवन दीप समिति दुर्ग के सम्म्मानित सदस्य गण थे सभी ने इन की सेवाओं को याद करते हुए स्वास्थ्य जीवन की कामना की। इस मौके पर डॉ. राजकुमार नायक, डॉ. संजय बलविंद्रर, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, महामंत्री सत्येद्घ गुप्ता, प्रमेश पाल, रघवेंद्र साहू, दीपक गायकवाड़, मुकेश शर्मा, लक्ष्मी कांत धोटे, बी एल वर्मा, जी मोहन राव श्रीमती मंजू डे, आर विश्वास, एम आर शेख, ताराचंद, खिलावन चंदाकर, धनीराम ठाकुर, आलोक मिश्रा,एस एस सोनी, आई डी चंदाकर, पी डी मार्कडेय, अरूण सिंह, मेडम बोरकर, सरस्वती चंदाकर सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।