भिलाई । छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के प्रतिनधि मंडल ने दुर्ग कलेक्ट सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के बैनर तले दुर्ग भिलाई के मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना केयर सेंटर खोले जाने की अनुमति मांगी। जहाँ, मुस्लिम समाज के इस प्रयास और सामाजिक कार्य को देखते हुए कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल का हौसला बढ़ाते हुवे इस बात के लिये आश्वस्त किया कि इस कार्य मे प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा।दुर्ग जिले के स्वास्थ अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर को पत्र लिखते हुए इस पर कार्यवाही करने की बात की है । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के प्रतिनधियों ने सीएमओ से मुलाकात की जहां उन्होंने भी मुस्लिम समाज के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुवे स्वास्थ से जुड़ी हर जरूरतों को प्रदान करने अपनी सहमति दी।छत्तीसगढ़ मुस्लिम के बैनर तले भिलाई दुर्ग के मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपना सहयोग एवं अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर 6/ सड़क 35/ 36 के मध्य एक समाज के इदारे मदरसे को (दारुल राहत)जहां मदरसा संचालित है। जिसे स्थानीय जिला प्रशासन, एवं सर्व समाज के सहयोग हेतु बन्द कर उस स्थान पर मुस्लिम समाज के द्वारा कोरोना केयर सेंटर खोला जा रहा है । जिसमे समाज के सभी वर्गों की सेवा कर सके साथ ही प्रशाशन के कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा से निपटने एक छोटा प्रयास किया जायेगा। उक्त भवन में लगभग 100 से 150 बिस्तर की व्यवस्था है। 24 टॉयलेट गीजर सहित, किचन एवं आवश्यक सभी सुविधाये उपलब्ध है। उक्त स्थल को प्रशासनिक एवं स्वास्थ अधिकारियों के द्वारा दौरे के पश्चात मुस्लिम समाज के द्वारा कोरोना केयर सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान की इस अवसर पर हाज़ी कलाम रज़ा, मो शरीफ खान, नाशीर खोखर नसीम खान,श्रीमती साहिन खान, मो शरीफ खान सहित मुस्लिम फ्रंट के प्रतिनधि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के सदस्य मिले कलेक्टर से ,,,,,मिली करोना केयर सेंटर खोलने की अनुमति,,,, मदरसे में किया जाएगा संचालित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment