भिलाई 25 फरवरी : बंगाली समाज के सदस्य एवं भिलाई शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ दीप चटर्जी के घर में घुसकर हुड़दंग मचाने व परिवार के सदस्यों को डराने धमकाने के साथ अश्लील गाली गलौच करने के खिलाफ अपराध दर्ज करने तथा छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्यों द्वारा जिला दुर्ग कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया गया है कि भिलाई स्मृति नगर निवासी डॉ दीप चटर्जी एक बंगाली समाज के सदस्य सहित एक सम्मानीय प्रतिष्ठित चिकित्सक है तथा कई समाजों के साथ उनका जुड़ाव बना हुआ है उनके द्वारा समाज की बुराई को मुखर होकर बोलते हैं जिसकारण 21 फरवरी को डॉ दीप चटर्जी के स्मृति नगर निवास पर करीब 300 गुंडे घर में घुसकर हुड़दंग मचाने के साथ उनके परिवार की महिला सदस्य उनकी माताजी, धर्मपत्नी एवं उनकी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज देकर अपमानित करने का कार्य किया गया है। यहां तक की डॉ चटर्जी के खिलाफ घर में घुसकर गुंडागर्दी करने से पहले स्मृतिनगर पुलिस चौकी में पहुंचकर महिला का अपमान किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को साथ में लेकर घर पहुंचकर गुंडागर्दी की गई जो गैर जमानती अपराध होने के बावजूद आरोपियों के ऊपर अब तक अपराध दर्ज पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है जो अति निंदनीय एवं पुलिस प्रशासन के कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह है । जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा दुर्ग जिले के हर चौक चौराहे पर धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन किया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से बंगाली समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, संजय दत्ता, शिशिर मजूमदार, गुड्डू चक्रवर्ती, सेमल साहा, सुब्रत सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।