भिलाई 19 मार्च : आगामी नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने अभी से अपने कमर कस कर तैयारी कर ली है। इसी तारतम्य में आगामी रिसाली नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर सभी 40 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी रिसाली नगर निगम चुनाव के प्रभारी सतीश पारख, जहीर खान एवं अनुपमा गोस्वामी ने संयुक्त रुप से पत्रवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना हमारा सबसे पहला मकसद है हमने आरटीआई के माध्यम से कई भ्रष्टाचार को चिन्हित किया है वक्त आने पर हम इनको सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रिसाली नगर निगम में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित ठेका में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती जा रही है। नेताओं द्वारा अपने पसंदीदा ठेकेदारों को ही क्यों ठेके दिलाये जा रहे हैं इस भ्रष्टाचार पर क्यों अंकुश नहीं लगाया जा रहा है, इससे रिसाली क्षेत्र में गुणवत्ता विहीन कार्य संपादित हो रहे हैं रिसाली निगम क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं द्वारा सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है और यहां की जनता वक्त आने पर इसका करारा जवाब देगी। पूरे निगम क्षेत्र में साफ पानी की गंभीर समस्या है उसके साथ ही आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की
विकराल स्थिति होने वाली है
हम रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सभी 40 वाडौं में अपने प्रत्याशी उतारेंगे जो इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का पिछले कई दशकों से सेवा करते रहे हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को जोगी कांग्रेस टिकट देगी और हम जनता की आवाज बनेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सभी 40 वार्डों में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। जिसके लिए कार्यकर्ता “योग्य 40 मिशन” लेकर घर घर जाएंगे जिसमें हमारा वार्ड हमारा प्रत्याशी पर पार्टी जोर देगी वार्डों में सामाजिक रूप से सक्रिय योग्य लोगों को सेवा करने प्रत्याशी के रूप में आगे लायेंगे। मतदाता ही अपना प्रत्याशी तय करेंगे। भले हमारे साथ भीड़ तंत्र की कमी ।है फिर भी हमें पूरा विश्वास है, जनता के सहयोग से जोगी कांग्रेस रिसाली में शहर सरकार बनाएगी। लगभग 15 वार्डों में चयन प्रक्रिया पर आमजनता का रुख अंतिम चरण में है। शेष वार्डों में भी चुनाव की तिथि घोषित होते ही नामांकन की तारीख तक प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे। इस पत्र वार्ता में अनुपमा गोस्वामी, पवन कुमार ढींढे, धर्मेंद्र बंजारे, अनिरुद्ध वर्मा, सौरभ कामड़े, अमन गिरी, देवेंद्र सोनवानी आदि उपस्थित थे।