भिलाई तीन 8 जून सीजी संदेश। सुने मकान में हुए चोरी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। पुलिस के हाथ 23 दिन बीत जाने के बाद भी खाली है। पदुम नगर भिलाई 3 में लेबर सप्लाई करने वाले ठेकेदार के घर में बीते 17 मई को दिनदहाड़े 9 लाख 50,000 की चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई पार्टी एवं मुखबीर लगाएं हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।डॉग स्कॉट भी फेल हो गया, इसके साथ ही तीन चार चोरी का खुलासा नहीं हो पाया। पदुम नगर के चौक चौराहे पर आए दिन नशेड़ीओं का हुजूम देखा जा सकता है तथा घर में काम करने वाली नौकरानीयों का भी अलग-अलग समूह में यहां पर घूमते रहते हैं। 100 मीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री के निवास होने के कारण इस क्षेत्र में वीआईपी का आना जाना लगा रहता है और इस बीच में दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस के माथे में बल डालता है। पुलिस के नाक के नीचे से चोरी हो जाना कई संदेह को जन्म दे रहा है। चोरों में अब पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही है। गौरतलब है कि पदुमनगर भिलाई-3 में दिन-दहाड़े फैक्ट्री संचालक के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने अटैची व आलमारी के लॉकर से करीब साढ़े 9 लाख रुपए पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,454 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। पदुम नगर निवासी विभूति भूषण पंडा (45वर्ष) ग्रेविटी फेरो कंपनी रायपुर में लेबर सप्लाई के साथ बारदाना बनाने की पंडा ट्रेडर्स नाम से फैक्ट्री चलाता है। वे प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे घर से खाना खाकर रायपुर के लिए अपने बेटे देवाशीष के साथ काम के लिए निकल जाते हैं।15 मई को वे ग्रेविटी फेरो कंपनी से लेबर पेमेंट करने एवं पर्सनल लोन के लिए साढ़े 9 लाख रूपये, जिसमें साढ़े 6 लाख रूपये लेबर पेमेंट के लिए एवं 3 लाख रुपए लिए एकाउंटेट अशोक अग्रवाल से रूपये पर्सनल जमीन खरीदने के लिया।उक्त रकम को उसी दिन शाम 7.15 बजे घर आकर भाई अश्वनी स्वांई के सोने वाले कमरे में जाकर अटैची में साढ़े 3 लाख रूपए तथा शेष रकम 1लाख रुपए आलमारी के लॉकर में रखकर बंद कर दिया।लॉकर के नीचे बैग में कुल 5 लाख रुपए रखा था। वहीं 16 मई को प्रतिदिन की तरह रायपुर गया तथा घर वापस आया तो देखा कि नीचे कमरे का 7.15 बजे रायपुर जाने के लिए ताला बंद है। शाम को जब वापस आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा घर में चोरी हो गई थी।
चोरों में अब पुलिस का खौफ नही,,,,,, 23 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ,,,,,9 लाख 50 हजार चोरी का मामला
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment