भिलाई। 13 सितंबर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर थाना जामुल द्वारा 11 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति अलग-अलग जगहों पर एक जलाराम होटल के पास और एक छावनी चौक के पास खड़ा है। दोनों मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा दो टीमों को तैयार कर अलग-अलग जगहों के लिए गवाहों को लेकर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार पता तलाश करने हेतु रवाना हुए दोनों लड़कों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर दोनों के पास चोरी का मोबाइल 11 नग बिक्री करने के लिए रखना बताएं जिसका 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेंडम कथन तैयार किया गया आरोपी संजीव उर्फ संजू चौहान के द्वारा पांच नग मोबाइल कीमत ₹62000 एवं आरोपी अशोक चौहान से छह नग मोबाइल कीमत ₹51000, कुल ₹113000 बरामद किया गया कि आरोपियों का कृत्य 41 (1+4) धारा 379 का होने से गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।