मनेंद्रगढ़। थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बोरा नदी में 4 बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे । नहाते समय अचानक नदी में पानी का बहाव हो गया। चारों बच्चे पानी में फंस गए और पास की ही चट्टान को पकड़ लिए। चारों बच्चे बहुत देर तक पानी में फंसे रहे जैसे ही इस घटना की जानकारी मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह को मिली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, एस डी एम, आर पी एफ एवं रेस्क्यू टीम को दी। साथ ही बिना देर किए अपने दल के साथ उक्त स्थान के लिए रवाना हो गए। बिना किसी का इंतजार कर पुलिस टीम के जाबांज अधिकारीऔर कर्मचारियों द्वारा एक सीढ़ीनुमा पुल बनाकर रस्सी की मदद से नदी के बहाव में फंसे 4 बच्चों को बड़ी जद्दोजहद के साथ बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय जनता द्वारा कोरिया पुलिस की तत्परता, जाबांजी की काफी सरहाना की जा रही है। उक्त रेस्क्यू में सहायक उप निरीक्षक आर भगत, आरक्षक राकेश शर्मा, नगर सैनिक सुरेश रजक व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों की विशेष जवाबदारी बनती है कि तेज बारिश हो तो ध्यान रखें। बच्चों को अकेले बाहर नदी तालाब में नहाने के लिए ना भेजें साथ ही उन्होंने थाना मनेंद्रगढ़ के पुलिस कमर्चारियों की सरहाना भी की।
चार बच्चों को मौत के मुंह से पुलिस ने बचाया,,,, नदी के तेज बहाव में चट्टान के सहारे फंसे हुए थे,,,,, मौसम को देखते हुए तलाब और नदी में बच्चों को अकेले ना भेजें पालकगण,,,,, थाना प्रभारी की चहुओर प्रशंसा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment