भिलाई। 31 जुलाई : खुर्सीपार पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिछले 21 दिनों में 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इसी तारतम्य में खुर्सीपार पुलिस ने 4 दिन पूर्व घर के आंगन से चोरी गए मोटरसाइकिल समेत आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर चोर देवा रेड्डी पूर्व में भी लूट चोरी मारपीट जैसे अपराधों में सन लिप्त रहा है पुलिस ने शराब भट्टी के पास से उसे मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश सिंह पिता अयोध्या सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी लक्ष्मण नगर छावनी थाना खुर्सीपार का 26 जुलाई को जो कि अपने मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 एलटी 0354 को अपने घर के आंगन पर खड़ी किया था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने से अपराध धारा 457 380 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर शहर के सभी थाना चौकी प्रभारी को संपत्ति संबंधी अपराधों पर त्वरित निराकरण करने एवं चोरी के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन पर चोरी गई बाइक और आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान 31 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश एन. देवा रेड्डी जो पूर्व में लूट चोरी मारपीट जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है जो चोरी गए बाइक के हुलिए के अनुसार मोटरसाइकिल में बापुनगर शराब भट्टी के आसपास घूम रहा है। जिसे तत्काल खुर्सीपार पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को प्रार्थी के घर से चोरी करना कबूल किया, आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक लखन साहू, आरक्षक राकेश अन्ना, रमेश पांडे, दीपक सिंह, की भूमिका सराहनीय रही।