भिलाई। 10 सितंबर : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम कुरूद में घर के सामने सड़क पर कब्जा कर आवागमन को बाधित करने तथा नाली के उपर रेम्प बनाकर पानी निकासी बाधक करने की शिकायत पर दो अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी/कर्मचारियों की टीम बनाई है जो ऐसे कार्य करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। कुरूद ढांचा भवन और सुंदर नगर में किए गए कार्यवाही पूर्व इन्हें स्वयं से कब्जा हटाने की मोहलत दिए जाने के बाद भी नहीं हटाने पर जोन 02 आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर पुलिस बल की उपस्थिति में तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया! जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि जोन आयुक्त के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वाले दो स्थानों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि वार्ड 16 ढांचा भवन कुरूद में आशिष शुक्ला और राहूल सिंह के द्वारा घर के सामने सड़क पर अतिक्रमण करते हुए टीन शेड और जाली तार फैंसिग के माध्यम से आवागमन को बाधित कर रहे थे, इस कारण आगे के मकान के रहवासियों को आने जाने में परेशानी हो रही थी, शिकायत के आधार पर उक्त दोनों परिवार को स्वयं से कब्जा हटाने नोटिस दिया गया था, नहीं हटाने पर तोड़फोड़ करने निगम की टीम पहुंची तो इस दौरान राहूल सिंह अपने मकान व निर्माण संबंधी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और निगम की टीम से हुज्जत करने लगे फिर मौके पर तत्काल पुलिस बल बुलाकर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस दौरान आशीष शुक्ला द्वारा सड़क को घेरकर बनाए टीन शेड को निकलवाते हुए सड़क को कब्जा मुक्त मुक्त कराया गया। इसी प्रकार सुन्दर नगर में घर का पानी सड़क पर बहने की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां छोटू चावला और केपी तातोले के घर के सामने पानी निकासी की समस्या का निराकरण करने उनके द्वारा घर के सामने बनाए रेम्प को जेसीबी से तोड़कर स्थल को समतल किया गया। कार्यवाही के समय मदन तिवारी, कन्हैया, चैतू, लालू, गोकरण सहित तोड़फोड़ का अमला एवं पुलिस बल उपस्थित थे।