भिलाई तीन। पोषण माह अतंर्गत एकिकृत महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग ओर आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे नेहरू नगर गांधी नगर भिलाई 3 मे एक सुपोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 की मेडिकल आफिसर डा स्मृति पांडेय ने गर्भवती महिलाओं ओर धात्री माताओ को भोजन मे पोषक तत्वों युक्त आहार लेने ओर समय समय पर गर्भावस्था की जांच कराने ओर चिकित्सकों से सलाह लेने चाहिए । आयुष की डॉआर्पिता शर्मा ने घरेलू खाद्य पदार्थों मे आयरन कैल्शियम कीओर ध्यान दिलाया । शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई.3 के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मे माता मृत्यु एंव शिशुमृतयु रोकने के लिए पोषण माह के दौरान विभिन्न प्रकार से हितग्राहियों को कैसे कुपोषण से बचाए इसके लिए जहां औषधि की आवश्यकता वहा निशुल्क आयरन व कैल्शियम टेबलेट का वितरण वही रेडी टू ईट के माध्यम से पोषित आहार वितरण कर उनको स्वस्थ ओर मानसिक विकास ओर स्वस्थ शिशु के प्रसव के लिए संस्थागत
प्रसव के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित हितग्राहियों को मूंगा, लालाभाजी,पपीता, विभिन्न मिश्रित दालो के सेवन के साथ गुड ओर मूगंफली मे आयरन एंव अन्य पोषक तत्वों के आसानी से मिलने की जानकारी देते एक गर्भवती माता की गोद भराई किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती पदमाज सिंहा ने आंगनबाड़ी केंद्रों मे गर्भवती माताओ ओर शिशुवती माताओ के लिए टीकाकरण, रेड्डी टु ईट का वितरण ,दोपहर मे भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया । इस अवसर पर महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती शशि मानिकपूरी ,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ओर मितानिनों ने सफलता के लिए बडी मेहनत करके पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।
घरेलू खाद्य पदार्थ में सबसे ज्यादा कैल्शियम और आयरन: डॉक्टर अर्पिता ,,,,,,पोषण माह के अंतर्गत लगा शिविर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment