भिलाई। 12 जनवरी : विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एमजे कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने गोद लिए ग्राम बेलोदी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। वही उन्नत भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों ने सामाजिक आर्थिक स्थिति पर सर्वे कार्य किया। स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के साथ ग्राम में रैली का आयोजन किया गया। घर घर जाकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम को संपन्न किया। कार्यक्रम को दौरान करोना काल में स्वच्छता संबंधी हिदायतें व सावधानियां बताई गई। साथ ही उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीणों की सामाजिक आर्थिक स्थिति की सर्वेक्षण भी किया गया। समस्त छात्रों ने विवेकानंद के विचारों पर राष्ट्र के निर्माण की शपथ ली। इस अवसर पर ग्राम सरपंच मुकुंद पारकर, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. जेपी कन्नोजे, दीपक दास, छात्र मिराज, हिमांशु, आयुष पंडा, आस्था दुबे, वंदिता, अनीशा, वारिस अहमद, शूजाउद्दीन, अन्नपूर्णा, आकांक्षा, शुभी, कल्पना, सिमरन बघेल, दिव्या, मानसी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल चौबे का संरक्षण प्राप्त था कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।