भिलाई। 07 मार्च : पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में हुए हृदय विदारक घटना की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। लेकिन सुसाइडल नोट ने सारा मामला खोल कर रख दिया है, सभी सच्चाई इस एक पत्र ने सामने ला दी है। प्रथम दृष्टि से पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। लेकिन हर तरह से जांच कर रही है ताकि कुछ भी अधूरा न रहे। पुलिस फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। पुलिस के द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि 06 मार्च सायंकाल थाना पाटन में लगभग 4:45 बजे पर सूचना मिली की ग्राम बठेना खार में निवासरत गायकवाड परिवार के दो प्रमुख सदस्य क्रमश : राम ब्रिज गायकवाड उम्र 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू उम्र 27 वर्ष अपने घर में फांसी लगा ली है। उक्त क्रम में यह भी जानकारी मिली कि राम ब्रिज गायकवाड के घर से लगे खेत में स्थित पैरावट में जली हुई अवस्था में कंकाल दिख रहा है जो संभवत उसकी पत्नी जानकी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्री दुर्गा 30 वर्ष एवं ज्योति 22 वर्ष की है। अंधेरा होने के कारण जले पैरावट का विस्तृत निरीक्षण नहीं किया जा सका है ।
घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एफ़ एस एल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य को संकलित किया गया । घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट मिला है जिसमें मृतक राम ब्रिज गायकवाड द्वारा लेन देन से व्यवस्थित होने के कारण से ऐसा कदम उठाए जाने का उल्लेख किया है। समस्त घटनाक्रम किन परिस्थितियों में हुई है इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से प्राप्त सुसाइडल नोट को हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच हेतु भेजा जा रहा है एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।