भिलाई/रिसाली। 25 अगस्त, 2022, (सीजी संदेश) : जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र को जाड़ने वाली सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। तालपुरी से बोरसी पहुंच मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने तत्परता दिखाते हुए सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराया।
उल्लेखनीय है कि पंथी चैक से बोरसी पहुंच मार्ग जिले के तीन विधानसभा को जोड़ती है। दुर्ग-बोरसी से यह मार्ग दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रूआबांधा होते मार्ग भिलाई विधानसभा में खत्म होती है। यही मार्ग बारिश और यातायात के अत्यधिक दबाव की वजह से खराब हो चुकी थी। जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। गृहमंत्री के निर्देश मिलते ही आयुक्त आशीष देवांगन ने मरम्मत कार्य शुरू कराया।
जीएसबी से भरा जा रहा गड्ढा
आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि मरम्मत कार्य गुरूवार से शुरू हो चुका है। सड़क में हुए गड्ढे को गिट्टी व डस्ट के मिश्रण से भरा जा रहा है। जीएसबी मिश्रण को सड़क निर्माण के समय उपयोग किया जाता है। गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ गई थी। बारिश का पानी गड्ढो में भरने की वजह से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। मरम्मत कार्य पूर्ण होने से दुर्घटना पर नियंत्रण होगा।