दुर्ग। 13 अक्टूबर : शहर में दिनदहाड़े बैंक के कैशियर से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. इंडियन बैंक का कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहा था. जिसके साथ लूट कि घटना हुई है. इस घटना को तीन से चार लुटेरों ने अंजाम दिया और फरार हो गए।
मामला दुर्ग के मोहन नगर इलाके के इंडियन बैंक का है। जहां कसारिडीह स्थित इंडियन बैंक ब्रांच के कैशियर राहुल चौहान मोहन नगर के मेन ब्रांच से 15 लाख रूपए कैश लेकर अपने एक्टिवा गाड़ी में कसारिडीह ब्रांच जा रहा था।
तभी सिंधी कॉलोनी के पास तीन लोग पल्सर गाड़ी में आए हाय और उसके सामने गाड़ी अड़ा दी। उसके बाद तीनों ने मिलकर एक्टिवा गाड़ी सहित पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल पर उस वक्त काफी भीड़ भाड़ दी थी। जिसके बाद इस वारदात की सूचना कैशियर ने पुलिस को दी गई. पुलिस लुटेरों की जांच में लग गई है।
इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि हर बार एक ही व्यक्ति मेन ब्रांच से कैश लेकर जाया करता था। तथा समय भी निर्धारित था। इतनी बड़ी रकम को लाने ले जाने के लिए बैंक ने किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम नहीं किया था। जिसका लुटेरों को पहले से पता था।
एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है क्योंकि घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है इसीलिए संदिग्ध है। कैशियर से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना स्थल का पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।