भिलाई। गुरु पर्व पर गुरुवाणी के साथ आज स्व. सेठ बीरा सिंह के स्मृति में बने एसबीएस हॉस्पिटल का शुभारंभ उनकी माता श्रीमती जोगिंदर कौर एवं धर्मपत्नी श्रीमती कुलवंत कौर के हाथों संपन्न हुआ। इस समारोह के शिक्षाविद, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, राजनेता सहित भिलाई की जनता साक्षी बनी।
एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू की माता श्रीमती कुलवंत कौर के आंखों में एक तरफ जहां खुशी के आंसू थे तो दूसरी ओर असमय सेठ वीरा सिंह के जाने का दर्द भी साफ दिखाई दे रहाथा । श्रीमती कौर ने जीवन में पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कही कि यह हॉस्पिटल आपका अपना है सदैव स्नेह और प्यार बनाए रखना। उन्होंने आम जनमानस एवं अपने पुत्र इंदर को गुरु पर्व की बधाई दी।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल को प्रॉफिट नो लॉस के तर्ज पर बनाया गया है। ताकि गरीबों को बेहतर सुविधा मिल सके इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। 25 बेड 5 आईसीयू मेल सर्विस इन हाउस फार्मेसी लेबर रूम एंड ओट इन हाउस लैब जैसी तमाम अत्याधुनिक मशीनों से लैस सुविधाएं है। जो मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपलब्ध है साथ ही बेहतर डॉक्टरों की टीम जनरल मेडिसिन एवं सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जरी विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ के साथ ओपीडी में भी बेहतर डॉक्टरों की मौजूद है। 24 घंटे आपातकालीन सेवा की सुविधा एवं एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है ।
आगे बताया कि यह हास्पिटल कंपनी के संस्थापक रहे स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह के सपनों को साकार करेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रभु नाथ मिश्रा, मलकीत सिंह, गुरमुख सिंह, भास्कर मुदलियार, अनिल सिंह, गनी खान, अशोक जैन, सुधीर, रोहन अग्रवाल, नितिन रहलान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। डॉ अनुराग चंद्राकर, करण चंद्राकर, डॉ नीलम जैन, डॉ विपिन चांडक, डॉ राहुल डागर, डॉ तरुण, डॉ नर्सिंग, डॉ तरल सहित 25 लोगों के विशेषज्ञ टीम अपनी सेवाएं देंगे।