भिलाई। 10 जनवरी : गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई नगर द्वारा सतनाम भवन सेक्टर -6 में छ.ग. राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सतनाम भजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया लगभग 250 युवती और 100 युवको ने मंच पर अपना परिचय दिया तथा 500 युवती व 300 युवकों ने इस कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, विशेष आथिति विधायक एवं महापौर भिलाई नगर देवेन्द्र यादव व दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल विशेष रूप में शामिल हुए। मुख्य अरुण वोरा ने अपने उद्बोधन ने कहा कि समाज की खर्चीली शादी व सुयोग्य वर व वधु की तलाश में समय व धन दोनों की बर्बादी होती है। फिजूल खर्ची और अडम्बर से समाज को बचाया जाय।
समिति के अध्यक्ष संत कुमार केस करने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के द्वारा समाज के बच्चे व अभिभावक को एक मंच में आकर अपनी मनपसंद जीवनसाथी का चयन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। समिति के महासचिव राजमहंत जवाहर लाल कौशल द्वारा मंच संचालन व कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन व समापन की घोषणा श्रीमती हेमिन चतुर्वेदी द्वारा किया गया।