भिलाई। 17 दिसंबर : गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु घासीदास बाबा की 265 वीं जयंती का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 17 दिसंबर को सतनाम संदेश एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए यात्रा के दौरान प्रत्येक चौक चौराहों पर स्वागत किया गया। इसके पूर्व 16 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें शासकीय अस्पताल दुर्ग के सिविल सर्जन डॉ. पी बार किशोर डॉ. पी बनर्जी चेस्ट रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीवन लाल घिड़ले पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. बीआर कोसरिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी।
गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष संत कुमार केसकर ने बताया कि 18 दिसंबर सन 1956 को छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास बाबा का अवतरण हुआ था उस समय मानव समाज की दिशा और दशा, मानव के बीच भेदभाव, जाति पाती, अन्याय, अत्याचार अपने चरम पर था। बाबा जी ने छाता पहाड़ के एकांत जगह पर चिंतन मनन कर सतनाम रूपी ज्ञान प्राप्त कर समस्त मानव समाज को सत उपदेश, सत संदेश, व अपने अमर वाणीयों के माध्यम से सत्य के रास्ते बताए। ऐसे महान संत, पथ प्रदर्शक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की 265 वी जयंती समारोह के पावन अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सभी श्रद्धालुओं एवं संत जनों को सादर आमंत्रित है।
शोभायात्रा में अध्यक्ष संत कुमार केसकर, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमिन चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कुंजे लाल कोसले, सह सचिव जवाहरलाल कौशल, भूषण डहरिया, जीपी भास्कर, राजेंद्र महिलांग, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विमलेशवरी बंजारे, कौशल प्रसाद टंडन, लक्ष्मी कोसले, चंदन सिंह खांडेय, लखन दास लहरें, बसंत बंजारे, ममता जांगड़े, रामकुमार मारकंडे, रमेश कुमार चंदवानी, हेम प्रकाश अनंत, दीपेंद्र बघेल, रेशम लाल धृतलहरे, दिवाकर गायकवाड, संजय आनंद और सेक्टर 1 से सेक्टर 10, कैंप 1 व 2, सुपेला राम नगर, कृष्णा नगर, मोरम खदान, संजय नगर, रिसाली, मरोदा, प्रगति नगर, आशीष नगर, चंद्र नगर, उमरपोटी, अवधपुरी, कोहका, कुरूद, हाउसिंग बोर्ड, गुरु घासीदास नगर, कातुल बोर्ड, स्मृति नगर, जुनवानी एवं खमरिया, दुर्ग बोरसी, ताल पुरी, भिलाई 3, चरोदा, चिखली, नगपुरा की समितियों शोभायात्रा में शामिल हुई।