दुर्ग। शहर के गरीब परिवार, वृद्धजनों, महिलाओं, जरूरतमंदों एवं बच्चों को भी दो पल की खुशियां दे। इन्हें भी दीपावली पर नये कपड़े, पटाखे एवं मिठाई वितरण करें। इसी उद्देश्य को लेकर जन समर्पण सेवा संस्था, 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को दुर्ग जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय परिवार, वृद्धजनों, महिलाओं, जरूरतमंदों एवं बच्चों को नये कपड़े, पटाखे, मिठाई, नमकीन एवं कॉपी पेन का वितरण करेगे। 31 अक्टूबर दोपहर 12 बजे- स्नेह सम्पदा स्कूल दुर्ग बच्चों को नये कपड़े, पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, पेस्ट, मास्क, बिस्किट, सेनेटाइजर वितरण दोपहर 1 बजे- अनाथ महिला हॉस्पिटल,महिलाओं को नयी साड़ी, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल पेस्ट, का वितरण ,दोपहर 2 बजे- बाल सम्प्रेषण गृह
सभी बच्चों को पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, पेस्ट, मास्क, बिस्किट, सेनेटाइजर वितरण1 नवम्बर, सोमवार प्रातः 11 बजे दिव्यांग जनोँ
को ट्रायसिकल वितरण दोपहर 12 बजे- मिट्टी के दिये शहर की निचली बस्तियों में मिट्टी के दीपक, रुई की बत्ती, एवं दीपक का तेल वितरण,सांय 4 बजे- दुर्ग वृद्धआश्रम में
महिलाओं को नयी साड़ी, पुरुषों को कुर्ता पैजामा एवं सभी को जरूरत की सामग्री मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल पेस्ट का वितरण02 नवम्बर मंगलवार सांय 6 बजे से दुर्ग रेलवे स्टेशन, मालवीय नगर चौक, नेहरूनगर चौक, पावर हाउस चौक एवं रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों के फुटपात में रहने वाले बच्चों एवं सभी जरूरतमंदों को पटाखा, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण किया जावेगा । 98279-19160
93001-93199
98278-77481
81209-55582
78286-50655
गरीब,अनाथ ,बेसहारा व वृद्धों को अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं,,,,, सबकी मनेगी दिवाली,,,, नए कपड़े ,पटाखे ,मिठाई से लेकर जरूरत की सभी समान उपलब्ध कराएगी जन सेवा समर्पण संस्था दुर्ग,,,, फोन कीजिए हम उपलब्ध हैं

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment