Ro 11734/85
खैरागढ़ 9 अप्रैल (सीजी संदेश)।खैरागढ़ उपचुनाव में माटी बोर्ड कला के सदस्य बसंत चक्रधारी लगातार गंडई एवम छुई खदान क्षेत्र में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। वह प्रजापति समाज एवं ईटा भट्ठा में जाकर सीधा काम करने वाले पाडे लोगों से संपर्क साध कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
ईटा भट्ठा में कार्यरत मजदूरों को से मुलाकात कर उनकी परेशानियों से अवगत हो रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ क्रमांक 73 के गांव रंनकठेरा के ग्रामीण रमेश चक्रधारी, महेश चक्रधारी, ननकू साहू, जानकीबाई ,अमोली साहू, नेम बाई जीत लहरें, ताराबाई से बातचीत कर उन्होंने 15 परिवारों को स्वचालित चाक देने की बात कही है तथा काला इंटर के जगह लाल इंटर की खरीदारी बढ़ाने की बात भी कही है। बसंत चक्रधारी ने समाज के बंधुओं को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो इस बात को लेकर कहा कि हर संभव हमारी सरकार मदद करने के लिए तत्पर है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को चुनाव जीतने के बाद तुरंत जिला बनाने की बात भी कही है।श्री चक्रधारी बाजार अतरिया, उमरदा,बकर कट्टा और साल्हेवारा के प्रजापति चक्रधारी समाज से मुलाकात करेंगे। समाज के लोगों से मिलकर उनकी भावनाओं से अवगत हो रहे हैं तथा उनकी समस्या को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास रखेंगे। श्री चक्रधारी ने खैरागढ़ के असंतुष्ट लोगों से भी मुलाकात करने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान में लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं ।उनके साथ वरिष्ठ नेता शकुन वर्मा विमल मानकर सहित प्रजापति समाज के पदाधिकारी शामिल है।