जामुल 7 जनवरी( सीजी संदेश)। नगर पालिका परिषद जामुल के मैदान में आज पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण पीठासीन अधिकारी विनय पोयम ने 5 .5 के कतार बंद होकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी आला नेता उपस्थित है ।कशमकश के बीच शपथ के बाद अब प्रथम सम्मेलन के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गौरतलब हो कि भाजपा के 10 पार्षद , कांग्रेस से 5, जोगी कांग्रेस के एक और चार निर्दलीय जीत कर नगर पालिका परिषद में पहुंचे हैं। कांग्रेस के लिए कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार, प्रभारी आलोक पांडे ,चंद्रशेखर , भाजपा से सांसद विजय बघेल सांवलाराम बहरे राकेश पांडे सहित कई लोग उपस्थित है। देखना यह है कि 20 पार्षद वाले नगर पालिका परिषद में बहुमत किसी को नहीं मिला है। अब खेल कौन करेगा ।बहुमत के लिए 11 का आंकड़ा जादुई चाहिए ।
खेला शुरू: जाने क्या होगा रामा रे ,,,,,जादुई आंकड़ा के लिए 11 का संख्या बल,,,, कांग्रेस व भाजपा के दिग्गजों की फौज नगर पालिका परिषद जामुल में

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment