भिलाई। 23 सितंबर, 2022, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात सयंत्र, नगर सेवाये, प्रवर्तन विभाग द्वारा आज खुर्सीपार में आज 100 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्व कर आवास खाली करने कहा गया है। ये सभी बीएसपी कर्मियों को आबंटन किया जाना है या कुछ बीएसपी कर्मियों को आबंटित किया जा चुका है। इन सभी आवसो अवैध रूप से बिजली, पानी का उपयोग होने के कारण राजस्व की हानि होती है। साथ ही अवैध कब्जेधारिओ के वजह से वहां निवासरत बीएसपी कर्मियों में असुरक्षा की भावना रहती है। जिसकी शिकायत कर्मियों द्वारा कई बार किया गया है। यदि उपरोक्त अवैध कब्जेधारी बीएसपी के आवसो को खाली नही करते है तो वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफ़ियायो तथा दलालो के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है।कई दलालो और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध विभाग द्वारा FIR भी करवाया गया है। अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही को ऑफिसर्स एसोसिएशन, सयुंक्त ट्रेड यूनियन, विभिन्न सामाजिक संगठन और नागरिकों का समर्थ प्राप्त है ।