भिलाई। 01दिसंबर : दिसंबर माह के शुभारंभ के साथ ही मसीही समाज में क्रिसमस के आगमन का उत्साह वह उमंग छा गया है। दुर्ग भिलाई के युवा एवं समस्त मसीही समाज द्वारा 01 दिसंबर को डिवाइन रेवुलुशन के बैनर तले क्रिसमस वैलकम रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे खुर्सीपार अंडा चौक से हुआ जो पावर हाउस ओवर ब्रिज से होते हुवे सेंट्रल एवेन्यू से गुजरते हुए सेक्टर 9 चौक पर समाप्त हुई इस दौरान हर चौक चौराहों पर विभिन्न चर्च के सदस्यों द्वारा रैली का स्वागत किया गया।
डिवाइन रिवॉल्यूशन के संयोजक अल्बर्ट स्मिथ ने बताया कि आयोजन का यह 11वाँ वर्ष है पिछले 10 वर्षों से यह रैली शांति सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश देते आई है। यह रैली मुख्य रूप से सभी प्रदेशवासियों को क्रिसमस के आगमन का संदेश देना है। मसीही समाज हमेशा से ही शांतिप्रिय रहा है और इसी वजह से सभी समुदाय के लोग बड़े ही प्यार से क्रिसमस का इंतजार करते हैं। यह त्यौहार पूरे संसार भर में प्रेम और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।
दुर्ग भिलाई के समस्त चर्च के प्रतिनिधि अपने-अपने चर्च के बैनर के साथ इस रैली में शामिल हुवे। प्रार्थना एवं गीत – संगीत के माध्यम से क्रिसमस के आगमन का संदेश दिया। इस रैली में प्रदेश के राजनंदगांव, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, धमतरी, चांपा, कोरबा, जगदलपुर, कोंडागांव जैसे अन्य शहरों से भी लोग शामिल होने के आए। यात्रा के समापन समारोह में दुर्ग-भिलाई एवं समस्त छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से अपनी जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने के लिए प्रार्थना की गई। रैली के दौरान मुख्य रूप से पास्टर रुपेश डेनियल, संतोष राव, पा. जोश, पा. मोजेश लोगन, पा. थॉमस वर्गीज, पा. कृष्णा यादव, पा. राहुल मसीह, पा. प्रमोद क्षत्रिय, पा. डी. अंथोनी, पा. संतोष, पा. विक्टर रेव. जोशुआ डेनियल, पा. के थॉमस आदि ने प्रार्थना समूह में भाग लिया।