भिलाई। देश व प्रदेश में आए कोविड़ 19 संक्रमण को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार लोग राशन एवं राशि के रूप में सहायता कर अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। सीएम सहायता कोष में दान करके व जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में भिलाई के सेक्टर 6 स्थित क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए 1 लाख रुपए का चेक सहायता हेतु प्रदान किया गया। इसके लिए क्रिश्चियन कम्यूनिटि चर्च सेक्टर 6 के सभी सदस्य व पदाधिकारी भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित कार्यालय पहुंँचे। जहाँं वे महापौर के माध्यम से सहायता राशि 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने दानदाताओं का दिल से आभार जताया और कहा कि, आप जैसे महान और दयावान लोगों की दया और करूणा से जरूरतमंद लोगों को राशन मिल रहा है। उन्हें मदद मिल रही है और किसी को भूखा नहीं सोना पड़ रहा है। चर्च के पादरी रेव्ह.अर्पण तरुण ने कहा कि सी सी चर्च कलिसिया के एक एक परिवार का हृदय से धन्यवाद देता हूं कि जब भी आह्वान किया जाता है आप कभी भी पीछे नही हटते है इस बार भी मुख्य मंत्री सहायता कोष में देने की बारी आई तो सबने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया और एक लाख रुपये जमा कर अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया कि हम संकट की घड़ी में अपने देश के साथ खड़े रहे और अपनी कमी-घटी में भी कोरोना महामारी से लड़ने अपना योगदान दिया है यह एक लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्य मंत्री सहायता कोष में भेज दिया जाएगा इसके लिए आप सभी, विशेष कर सभी सेक्टर्स के प्रेयर कन्वीनर्स, लीडर्स और सदस्यों को ह्रदय से धन्यवाद आप सभों ने प्रदेश की इस कठिन परिस्थिति में अपनी मुट्ठियों को खोल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दान दिया है।परमेश्वर आप सभी को अपनी आशीषों से भर देवे । मुख्य मंत्री सहायता कोष में चर्च की ओर से अनुदान देने वाले प्रतिनिधि रेव्ह. फादर अर्पण तरुण-अध्यक्ष, निर्मल कुजूर-बोर्ड अध्यक्ष, दीपक हेमरोम-उपाध्यक्ष, नबीन गार्डिया-खजांची, विभव सैमुएल-सह सचिव, संदीप जसवंत-बोर्ड सदस्य, अजय गार्डिया-बोर्ड सदस्य आदि उपस्थित थे
क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष जमा किए 1 लाख रुपए
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment