भिलाई। 08 अक्टूबर : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 की क्वालिटी सर्कल टीम “प्रयास” ने वड़ोदरा, गुजरात में आयोजित “32वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंसेप्ट्स” (वीसीसीक्यूसी-2021) में भाग लेकर गोल्ड अवार्ड जीतने के साथ ही “बेस्ट आउट ऑफ गुजरात” अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रोशन किया है।
ब्लास्ट फर्नेस-8 की क्वालिटी सर्कल टीम “प्रयास” ने
क्यूसीएफआई, वड़ोदरा चैप्टर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए गोल्ड अवार्ड पर कब्जा जमाने के साथ ही “बेस्ट आउट ऑफ गुजरात” अवार्ड जीतकर बीएसपी का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन क्यूसी टीम द्वारा प्रस्तुत केस स्टडी, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, क्वालिटी रिकॉर्ड बुक तथा प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित 30 कंपनियों की 120 टीमों ने भाग लिया।
टीम के फैसिलिटेटर एवं महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8), राजेश कुमार चामोरशिकर के प्रेरणा व मार्गदर्षन में ब्लास्ट फर्नेस-8 की क्वालिटी सर्कल टीम “प्रयास” ने इन उपलब्धियों को हासिल किया। इस टीम के सदस्यों में शामिल हैं- ग्रुप लीडर व ओसीटी चेतन कुमार खोबरागड़े, डिप्टी ग्रुप लीडर व ओसीटी प्रमोद कुमार पटेल व अन्य सदस्य है ओसीटी किशोर कुमार साहू, सिनियर टेक्नीशियन मनमोहन श्याम बघेल, ओसीटी हेमंत कुमार तथा इसके फैसिलिटेटर है महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8), राजेश कुमार चामोरशिकर। इस प्रतिष्ठित कन्वेंशन में बीएसपी के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के महाप्रबंधक (बीई), मनोज कुमार दुबे तथा प्रबंधक (बीई), रवि कुमार ने समन्वय व सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस टीम को प्रशिक्षित करने में बीई विभाग के बिजनेस एनालिसिस्ट सुनील देशमुख ने महती योगदान दिया।
टीम “प्रयास” ने इस प्रतियोगिता में अपने विभाग में किये गये माॅडीफिकेशन का प्रस्तुतीकरण दिया जिसका शीर्षक था “गैस क्लीनिंग प्लांट की उपलब्धता बढ़ाने हेतु स्क्रबर के लेवल कंट्रोल सिस्टम के सप्लाई डिस्चार्ज लाइन में माॅडीफिकेशन”। इससे पूर्व ब्लास्ट फर्नेस-8 की क्वालिटी सर्कल टीम “प्रयास” ने संयंत्र स्तर पर बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित “गुणवत्ता-2021” के मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में क्वालिटी सर्कल स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर वड़ोदरा के चैप्टर कन्वेंशन में प्रतिभागिता करने की पात्रता हासिल की।