भिलाई तीन। नगर निगम भिलाई 3 चरोदा अंर्तगत 10 क्षेत्रो मे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्शीनेशन किया जा रहा हैं। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि सुबह 9 बजे से एकता नगर पटेल भवन,उपस्वास्थ्य केंद सोमनी, उपस्वास्थ्य केंद देवबलोदा,एस एस के भवन उरला ,कन्या उ मा विघालय भिलाई 3, शहरी स्वास्थ्य केंद्र चरोदा, रेलवे स्कूल चरोदा ,राजीव नगर चरोदा ,उप स्वास्थ्य केंद्र पुरैना मे शिविर आयोजित है। छुटे हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील है कि अपना आधार कार्ड लेकर समीप के केंद्रो मे जाकर वैक्शीनेशन अवश्य कराए । नगर निगम चरोदा आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि बचाव का एक मात्र विकल्प वैक्शीनेशन के साथ मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंस ओर भीडभाड से दूरी बनाए। निगम स्वास्थ्य अधिकारी अशवनी चंदाकर ने बताया कि हम सभी वार्ड मे छुटे हुए हितग्राहियों को अवसर दे रहे है। मितानीनो व स्वास्थ्य अमला ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डयूटी लगाई गई है। टीकाकरण को लेकर अफवाहों से बचे सुरक्षित रखने के लिए ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए हर आयु वर्ग का टीकाकरण कराने से हम अपने समुदाय को अपने निगम ओर जिला व राज्य सहित देश को महामारी के विरुद्ध गंभीर परिणाम से सुरक्षित कर सकते हैं।
क्या आपने टीका लगवाया ,,,,, नहीं तो जाइए इन सेंटरो पर,,, 45 के ऊपर वालों को लग रहा है करोना का टीका
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment