नई दिल्ली। देश और दुनिया कोरोना वायरस से लंबे समय से जूझ रहे हैं लेकिन भारत में अब 2 टीकों को मंजूरी मिलने के बाद कुछ राहत दिखाई पड़ रही है। खबर है कि 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा जिस वजह से पोलियो टीकाकरण अभियान पर केंद्र ने एक बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 17 जनवरी 2021 से पोलियो एनआईडी (राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस) निरस्त कर दिया गया है। अगले आदेश तक इस टीकाकरण अभियान पर रोक जारी रहेगी। इस समय पोलियो अभियान में काम करने वाली टीम कोरोना अभियान में काम करेगी।
गौरतलब है, कि 27 मार्च 2014 को भारत पोलियो मुक्त हो गया था। इसके बाद की एहतियातन टीकाकरण कार्यक्रम जारी रखा गया, ताकि ये वायरस किसी मासूम को अपना शिकार ना बनाए।
इधर, कोरोना वायरस के खिलाफ अंतिम लड़ाई की शुरुआत हो गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत सरकार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की डिलीवरी कर दी है और इसकी खेप पुणे स्थित उत्पादन केंद्र से देश के अलग-अलग वैक्सीन सेंटर के लिए भेजी गई है। साथ ही भारत बायोटेक की कोविशील्ड की खेप भी भेजी जाने लगी है।
बता दें कि कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड) की पहली खेप मंगलवार को दिल्ली भेजी गई, जिसे स्पाइसजेट की फ्लाइट से लाया गया। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन को लाने वाली स्पाइसजेट की प्लाइट सुबह आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इससे तीन घंटे पहले पुणे एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र से तीन ट्रकों में भरकर वैक्सीन की पहली खेप को हरी झंडी दी गई।