पाटन।ग्राम बटंग में शहीद घसिया मंडल स्मृति क्लब के द्वारा शहीद दिवस का आयोजन किया गया। 23 मार्च के दिन भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव तीनों को एक साथ फांसी हुई थी। इसलिए इस दिन देश भर में याद कर श्रद्धांजलि का आयोजन कर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्राम बटंग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गांव रहा है। स्वर्गीय घनश्याम मंडल इस गांव के शहीद हुए थे जिसे श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ कोरोना स्वास्थ्य योद्धाओं का एवं शिक्षकों का सम्मान भी किया गया । जिन्होंने कोरोनाकाल की विषम परिस्थिति में अपनी सेवाएं दी। जिसमें डॉक्टर पार्वती कुर्रे शामिल थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोरध्वज साहू जिला पंचायत सदस्य , घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य, एम आर टंडन, श्रीमती मिथिलेश चौबे, सरपंच , पटेल , नरेंद्र वर्मा ,संजय शर्मा , फूल कली मांडले , अरविंद चौबे , अशोक वर्मा और घसिया मंडल क्लब के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे एवं ग्राम के महिलाएं एवं वरिष्ठ गण कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोरोना स्वास्थ्य योद्धा के रूप में डॉक्टर पार्वती कुर्रे का हुआ सम्मान ,,,,ग्राम बटंग में शहीद-ए-आजम को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment