भिलाई 9जनवरी (सीजी संदेश)। शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस संकट की घड़ी में एक बार फिर वरिष्ठ पार्षद व समाजसेवी वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। वशिष्ठ नारायण मिश्रा लगातार सभी काेराेना पाजिटिज मरीजों का कुशल क्षेत्र पूछ रहे हैं। सभी की मदद कर रहे हैं। जिन्हें दवाइयाें की जरूरत है, उन्हें दवाइयां, जिन्हें भोजन या मास्क, सेनेटाइजर आदि की जरूत है। उन्हें यह सभी जरूरी सामाग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि कोविड पेसेंट व उनके परिवार को किसी प्रकार की समस्या ना हो।गौरतलब है कि बीते कोरोना काल में भी वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने लोगों की दिल खोल कर मदद की थी। लोगों को राशन बांटने से लेकर इलाज भी कराया था। यही नहीं जो बाहर काम करने गए थे। जो भी मजूदर आदि भिलाई से होकर अपने गांव जाते थे। उन्हें भी वशिष्ठ नारायण मिश्रा भोजन से लेकर गांव जाने के लिए बस किराया तक दिए थे। एक बार फिर इस संकट की घड़ी में वशिष्ठ नारायण मिश्रा लोगों के लिए बड़े मददगार के रूप में सामने आए है। जो सभी से कुशल क्षेम पूछने के साथ ही सभी की मदद कर रहे हैं। वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने सभी से कहा कि वे नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें। घर में भी रहे तब भी परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करें। नियमित दवाइयां ले। यदि दवाइयां ना हो, किसी की तबियत अधिक बिगड़ने तो आधी रात को भी वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वे अस्पताल में इलाज कराने से लेकर घर में भोजन तक पहुंचाने का सहयोग नियमित रूप से कर रहे हैं। वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। यही मेरा मूल धर्म है। कोरोना काल में जनत की सेवा के लिए वे आधी रात को भी तैयार है। शहर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की मदद की आश्वकता पड़े वे करेंके। यही नहीं उन्होंने वार्डों का सेनेटाइजर भी कराया और नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के टच में हैं। इसके अलावा वे लोगों के कोरोना जांच से लेकर कोरोना टीका लगावाने के लिए सुविधा बना रहे हैं। ताकि लोगों को इस कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें।