भिलाई तीन। यूनिक फुटबॉल क्लब पदुम नगर भिलाई-3 के शानदार प्रयास से डॉ खूबचंद बघेल शास्त्री महाविद्यालय भिलाई-3 के मैदान में दूधिया रोशनी से सराबोर रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिवस में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल का मैच खेला गया जिसमें दुर्ग हीरोज व कोरबा की टीम ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता कस्तूरी प्राचार्य-डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3थी तथा अध्यक्षता श्रीमती सुषमा जेठानी पार्षद वार्ड क्रमांक-15 ने कियाl विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश लोहाना अमरजीत सिंह गिल ,सुरजीत दास मंचासीन थे l इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमति कस्तूरी ने कहा की यूनिक क्लब के सदस्यों के द्वारा लंबे वर्षों से खिलाड़ियों के लिए मंच तैयार किया जाता है जिस दिन यहां से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे उस दिन में अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझूंगी l कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती जेठानी ने कहां की खेल से शरीर वमन स्वस्थ रहता है हम सबको फिजिकल रूप से फिट रहने की आवश्यकता है उसके लिए खेलना जरूरी है l विशिष्ट अतिथि प्रकाश लोहाना ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि भिलाई 3 फुटबॉल खेल के लिए अपने आप में एक अलग पहचान बनाई हुई है । दो दशक पहले मशाल क्लब एक स्थापित क्लब था जहां पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना मैच के प्रदर्शन किए हैंlक्लब के संयोजक प्रेम लाल साहू ने स्वागत शह भाषण प्रस्तुत आते हुए क्लब की योजनाओं को बताने का प्रयास किया lकार्यक्रम का संचालन राजेश कामले ने किया तथा आभार प्रदर्शन रवि तिवारी ने कियाlइस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक प्रेम लाल साहू , दिनेश यादव , अध्यक्ष-विवेक धीगानी संजय साहू, रवि तिवारी, जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रशांत आकांत, उमेश चौरसिया, श्याम बहादुर थापा, सपन राय, सुशील बागड़ बागडे, अभिनव दिक्षित, मनोज मित्रा, नमित गुप्ता, संतोष राव, राजेश कामले, मुरली अन्ना, मनीष उपाध्याय, दीपक थापा, पिंटू शाह, कमलेश उपाध्याय, अभिषेक ठाकुर, रोनाल्डो, संजय वाधवानी, नीरज वैद्य, संजय सिंह, सुरेश रावत संजय पांडे, सहित समिति के सदस्य गण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।