कोंडागांव। 01 जून : 31 मई को उत्तर बस्तर कांकेर मैनपुर डिवीजन के सक्रिय रमेश टेकाम सहित लगभग 10 से 12 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर कोंडागांव जिला मुख्यालय से डीआरजी की पार्टी गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। 01 जून को प्रातः 12:30 बजे थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भण्डारडीह पहाड़ी के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 02 माओवादियों के शव बरामद किए गए।
पुलिस पार्टी के भारी दबाव के बढ़ते देख माओवादी घने जंगल का सहारा लेकर भाग गए
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 01 नग एस.एल.आर, 01 नग .303 रायफल, 03 नग 12 बोर रायफल, पिट्ठू , नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, टेंट सामग्री, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में 01 महिला एवं 01 पुरुष नक्सलियों शव बरामद किया गया, जिनकी शिनाख्ती की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थित होने की संभावना में पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक, कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ में और भी माओवादियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। घटना स्थल के आसपास इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया कि विगत कुछ दिनों से कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना की जानकारी मिलने पर जिला कोंडागांव एवं कांकेर के BSF/ITBP/STF एवं DRG का बल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा था। आज 01 जून को कोंडागांव DRG को नक्सल विरोधी अभियान में माओवादियों के विरुद्ध महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।