भिलाई तीन ( सीजी संदेश) 24 सितंबर। ग्राम सोमनी में आज सुबह कैप्सूल ट्रक की चपेट में आने से एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना इतना दर्दनाक था कि ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। मौत के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन कर सड़क जाम किया। सीएसपी के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क छोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार के अनुसार आज सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम ढूंढेरा निवासी अशोक कुमार साहू अपनी पुत्री पायल साहू 18 वर्ष के साथ सोमनी होते हुए भिलाई आ रही थी। इसी दौरान ग्राम सोमनी में स्कूल के पास कैप्सूल ट्रक सीजी 07 बीपी 8494 ने अपनी चपेट में ले लिया जहां पायल साहू 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक कमर के पास गुजर गई जिससे वह दो भागों में बट गई । पिता और पुत्री गाड़ी जुपिटर क्रमांक सीजी 07 बीटी 66 72 में सवार थे पिता दूसरी ओर गिरने के कारण बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और मुआवजा की मांग करने लगे। इसके पहले भी यहां कई बार एक्सीडेंट की घटना घटित हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में रोड बहुत सकरा है और ट्रक, डंपर, हाईवा बड़ी तेजी से गांव की गलियों में गाड़ियां चलाते हैं। गाड़ियों का फर्राटा देखकर होश फाख्ता हो जाय। मौके की सूचना मिलते ही भिलाई 3 पुलिस दलबल सहित पहुंचकर परिजनों को समझाइश दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिला। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और भारी वाहनों की यहां से आवाजाही रोकने के लिए सड़क पर बैठ थे। मौके पर पुरानी भिलाई थाने की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रही है। कौन जानता था कि आज पिता पुत्री काम पर निकलेंगे और बीच में हादसा हो जाएगा। वह उनका आखरी दिन होगा। पिता का हाल बेहाल है निढाल है।
कैप्सूल ट्रक की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत ,,,,ग्राम सोमनी स्कूल के पास की घटना,,,,, ग्रामीणों में आक्रोश किया प्रदर्शन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment