भिलाई नगर। के एच मेमोरियल स्कूल के होनहार छात्र प्रियांशु सिंग ने जेईई मेंस में 99.75 परसेंटाइल लाकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है. उसका ऑल इंडिया रैंक 2830 है.अब वह 3 अक्टूबर को होने वाले जेईई एडवांस की तैयारी में रात दिन पढ़ाई में जुटा हुआ है. कम्प्यूटर साइंस लेकर इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वाले प्रियांशु ने आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन को अपना टारगेट बनाया है.
प्रियांशु सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहता था. इसके लिए उसने क्लास 9th से ही तैयारी शुरू कर दी थी. जिसका नतीजा क्लास 10th में देखने को मिला. रिजल्ट आया तो प्रियांशु ने स्कूल में टॉप किया. स्कूल मैनेजमेंट ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए 11वीं व 12वीं की पूरी फीस माफ कर दी. यही नहीं उसकी पढ़ाई को देखते मैनेजमेंट ने अपनी ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं.
प्रियांशु बताता है कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से उसे कोचिंग करने की पूरी छूट मिली. मैनेजमेंट के सहयोग के कारण उसे पढ़ाई करने का काफी समय मिला और उसने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जेईई एडवांस में अच्छे रैंक के लिए वह रोजाना 15-16 घंटे पढ़ाई कर रहा है.
मैनेजमेंट ने बहुत उत्साह
बढ़ाया: संजय सिंग
प्रियांशु के पिता संजय सिंग का कहना था कि प्रियांशु जिस तरह से मेहनत कर रहा है और जो रिजल्ट आ रहा है उसे देखते हुए हम बड़े सपने देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह सपने सच होंगे. संजय सिंग का कहना था कि स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा का बहुत सहयोग मिला. मैनेजमेंट ने बहुत उत्साह बढ़ाया. वह तो बिजनेसमैन हैं उनके पास समय की कमी है. इसके बावजूद प्रियांशु को जितना हो सका सपोर्ट किया. उन्होंने बताया कि प्रियांशु बहुत मेहनत कर रहा है. उम्मीद है कि मेंस एडवांस में उसको अच्छा रैंक मिलेगा और खड़कपुर आईटीआई में इंजीनियरिंग करने का उसका सपना सच होगा.
प्रियांशु की सेल्फ स्टडी काफी
तगड़ी थी: विभा झा
प्रिंसिपल मैडम विभा झा का कहना था कि प्रियांशु शुरू से ही जीनियस था. हमें 100% विश्वास था कि वह सब सफल होगा. उसकी सेल्फ स्टडी काफी तगड़ी थी. उसने साल भर हार्डवर्क किया और अपना का कांस्ट्रेशन पूरा पढ़ाई पर रखा. जिसका परिणाम सुखद निकला. इसके लिए स्कूल के सभी टीचर्स बधाई के पात्र हैं. जेईई एडवांस में भी उसके अच्छे रैंक आएंगे यह हम सभी का विश्वास है।
के एच मेमोरियल स्कूल के छात्र प्रियांशु सिंग को जेईई मेंस में 99.75,,,,, कम्प्यूटर साइंस लेकर इंजीनियरिंग करने की चाह,,,,, आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन को अपना टारगेट बनाया
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment