रायपुर। 12 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : 10 से 14 अगस्त तक कासरगॉड, केरल में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक व बालिका पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ तीन पॉवर लिफ़्टरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीतने में सफलता पाई है । उल्लेखनीय है कि बालक 53 किलो वर्ग में चंदन कुमार भारती ने स्क्वॉट इवेंट में 155 लिफ़्ट कर स्वर्ण पदक एवं बेंचप्रेस इवेंट में 90 किलो लिफ़्ट कर रजत पदक जीता है इन्होंने स्क्वॉट, बेंचप्रेस, डेडलिफ़्ट तीनो इवेंट में कुल 415 किलो टोटल लिफ़्ट कर रजत पदक जीतने में सफलता पाई है । जूनियर वर्ग के 53 किलो समूह में ही सूरज मलिक ने डेडलिफ़्ट इवेंट में 190 किलो लिफ़्ट कर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा जमाया.59 किलो जूनियर वर्ग में धनंजय कुमार यादव ने स्क्वॉट इवेंट में 167,5 किलो लिफ़्ट कर कांस्य पदक व डेड लिफ़्ट में 200 किलो लिफ़्ट कर स्वर्ण पदक जीता है तथा टोटल 452,5 किलो लिफ़्ट कर ओवर ऑल में कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार तीनो खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य सहित कुल आठ पदक छत्तीसगढ़ की झोली में भर दिए हैं । छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग टीम के कोच रघु कुमार तथा मैनेजर विक्रमजीत सिंह का इस सफलता पर महत्वपूर्ण योगदान है। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, विजय बघेल, बीएल चंदवानी (अध्यक्ष) कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर, वीर हनुमान सिंह अवॉर्डेड) ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है।