भिलाई। 26 जनवरी : केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर में गणतंत्र दिवस पर सादगीपूर्ण ढंग से झंडारोहण किया गया। चेयरमैन के.के. झा, प्रिंसिपल मैडम विभा झा, डायरेक्टर सर निश्चय झा ने झंडारोहण किया. कोरोना कॉल को देखते हुए स्टूडेंट्स को नहीं बुलाया गया था. केवल टीचर और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।
राष्ट्रगान के पश्चात अपने संबोधन में चेयरमैन के.के. झा ने टीचर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना कॉल के बावजूद टीचर्स ने जिस धैर्य एवं साहस के साथ स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाने का कार्य किया है वह सराहनीय है। टीचर्स कोरोना वारियर की तरह लड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिस कैंपस में स्टूडेंट्स खिलखिलाते रहते थे आज वह सूना पड़ा है। लेकिन यह विपदा अब ज्यादा दिन की नहीं है. इस प्रकोप को ईश्वर का आदेश मानते हुए हम करोना से बचने सारे मापदंडों का पालन करते रहे. अब तो हमारे देश ने वैक्सिन भी बना ली है. मैं देश के वैज्ञानिकों को साधुवाद देता हूं।
प्रिंसिपल मैडम विभा झा ने कहा कि पिछले 4 दशक के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना स्टूडेंट के कोई आयोजन हो रहा है. स्कूल और स्टूडेंट्स का आपस में एक क्लोज रिलेशन होता है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई तरह की विपदा आती रही हैं लेकिन हमने हर परिस्थितियों का सामना डटकर किया है. इस विपदा की घड़ी में हमारे टीचर्स ने मैनेजमेंट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिस तरह कार्य किया है उसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं. मैडम विभा झा ने कहा कि विपदा की घड़ी अब खत्म होने को है. अब हमें नए सत्र का इंतजार है. हम सब मिलकर फिर से एक नया अध्याय लिखेंगे।
डायरेक्टर निश्चय झा ने कहा कि मैनेजमेंट के लिए पिछला दस माह बहुत मुश्किलों भरा रहा. बावजूद हमारे टीचर्स ने धैर्य और हिम्मत का परिचय देते हुए हमारा पूरी तरह साथ दिया. यह मुश्किल अब ज्यादा दिनों की नहीं है. जल्द ही हम टीचर्स एवं स्टूडेंट्स फिर एक साथ होंगे. आभार ज्ञापन एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने दिया. अंत में सभी टीचर्स एवं स्कूल स्टाफ ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।
इस अवसर पर टीचर्स रुपेश चौधरी, मोनोलिशा राय चौधरी, संजय मिश्रा, जिग्यासु कौशल, सलोनी तिवारी, अंजना शर्मा, श्रद्धा देवांगन, टी जी राव, अंजना सोनी, मनीषा सतपुते, मनदीप कौर, स्वाति सिंह, भूषण रहमान, देवकी नंदन, शुभांगी शोगांवकर, ज्योति नोहाण, मोनिका, ए. संतोषी, सोनल कौर, दीक्षा वर्मा, राजलक्ष्मी ठाकुर, जागृति कौर, देशमुख सर, पूजा भूयान, विक्रांत शर्मा, पीआरओ रवि शर्मा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित था।