बिलासपुर। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से धर दबोचा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिए थे।अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक परिवेश तिवारी ने टीम बनाकर प्रकरण के आरोपिओ को पतासाजी करने के लिए प्रयास किया ,जिसमे सरकंडा पुलिस ने भुनेश्वर उड़ीसा से प्रबोध दास को 6 प्रकरणों में धोखाधड़ी के गिरफ्तार किया है आरोपी के ऊपर पूर्व में एक्सिस बैंक के धोखाधड़ी के 6 मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी। 6 किसानों को ‘कृषि लोन’ दिलाने के नाम पर स्वीकृत कृषि लोन को किसानों को ना देकर स्वयं धोखाधड़ी करके आर्थिक हानि पहुंचाया। कृषि लोन के नाम पर आरोपी पूर्व डिप्टी बैंक मैनेजर, एक्सिस बैंक, प्रबोध कुमार दास एवं हीरालाल पिता जगदीश साहू निवासी धौराभाटा थाना हिर्री ने मिलकर आरके नगर, एक्सिस बैंक सरकंडा से कृषि लोन के नाम पर किसानों से छल कर के करीबन 50,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी। लोन स्वीकृति होने के बाद भी स्वीकृत ना होने के बारे में पीड़ित किसानो को झूठ बता कर स्वीकृत लोन राशि को स्वयं हड़प लिया। पीड़ित किसानों द्वारा थाना सरकंडा में आकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराया, जिस पर आरोपी पतासाजी की सरकंडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। हीरालाल साहू निवासी धौराभाठा थाना हिररी की गिरफ्तारी पूर्व में 2019 में चार प्रकरणों में की जा चुकी है तथा एक्सिस बैंक के तत्कालीन पदस्थ मैनेजर प्रबोध कुमार दास लगातार घटना के बाद से फरार चल रहे थे। सरकंडा पुलिस ने आज भुवनेश्वर उड़ीसा से गिरफ्तार कर विधिवत बिलासपुर (छत्तीसगढ़) लाकर ट्रांजिट रिमांड में माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश कर रही है।पीड़ित किसानों को एक्सिस बैंक में स्वीकृत कृषि लोन को ना बता कर धोखाधड़ी करके बैंक से चेक में भोले-भाले किसानों से हस्ताक्षर करा कर उक्त स्वीकृत रकम 690000, 930000, 940000, 940000 रुपए एवं 790000, 350000 रुपए कुल 4640000 रुपये का धोखाधड़ी किए हैं। आरोपी के खिलाफ 456/16, 457/16, 458/16, 731/19, 732/19 धारा 420, 120 सरकंडा थाने में दर्ज था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ उनि बी. आर. सिन्हा, एच. आर. यदु, स उ नि हेमंत आदित्य, आर सत्य कुमार पाटले,आर.अविनाश कश्यप ने सराहनीय योगदान दिया।