दुर्ग। 18 जुलाई 2022 (सीजी संदेश) : दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में 1 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एन.सी.सी. अंजोरा, दुर्ग में कमान अधिकारी द्वारा विद्यालयों/ महाविद्यालय का दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित एन.सी.सी. कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अपूर्व पांडेय को समादेशक मेडल “ग्रुप कमांडर बेस्ट कैडेट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कैडेट अवार्ड विजेता सीनियर अंडर ऑफिसर अपूर्व पांडेय को चेक, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी एवं कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. के.एम कोले द्वारा एन.सी.सी. अधिकारियों लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, किरण कुमारी एवं विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी एवं अन्य कैडेट्स की उपस्थिति में दिया गया। इन्होंने अपनी शिक्षा सैनिक स्कूल अंबिकापुर से कैडेट के रूप में प्राप्त की तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय,अंजोरा से अध्ययन करते हुए आर्मी अचैटमेंट कैम्प मेरठ, पूर्व रिपब्लिक डे कैंप जबलपुर, सी.ए.टी. कैम्प, घुड़सवारी, हथियार प्रशिक्षण एवं एन.सी.सी. क्विज कंपीटिशन में स्थान प्राप्त किया । एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में एन.सी.सी. के माध्यम से “बी” एवं “सी” सर्टिफिकेट के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाऐं। अधिष्ठाता डॉ.के.एम. कोले ने बधाई देते हुए कहा कि फौज एवं देश की रक्षा हेतु एन.सी.सी. की भूमिका को बताते हुए भविष्य में और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन पर विजेता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर ने कहा कि एन.सी.सी. में भाग लेने से कैडेट्स के शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है तथा वे देशहित के सकारात्मक कार्यों में अपनी उर्जा को समर्पित करते हुए कार्य करें। इस कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष में अध्ययनरत कैडेट अमिधा शुक्ला एवं लेफ्टिनेंट राजकुमार गढ़पाले द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।