भिलाई। 12 दिसंबर : रिसाली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड 11 मरोदा सेक्टर पूर्व से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी केशव बंछोर को वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके वार्ड में कुल 3200 मतदाता है जिनसे पहले दौर का जनसंपर्क उन्होंने सफलतापूर्वक करने के बाद, दूसरे दौर के प्रचार प्रसार में भी लगभग 32% मतदाताओं से जनसंपर्क पूर्ण कर लिया है।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के केशव बंछोर पिछले दो कार्यकाल से वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और दोनो बार एमआईसी सदस्य रह चुके हैं। टाउनशिप क्षेत्र होने की वजह से सीमित अधिकारों के बावजूद उन्होंने वार्ड में विकास की गंगा बहाई है जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रिसाली क्षेत्र को नगर निगम बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देना है।एमआईसी सदस्य रहते हुए रिसाली नगर निगम के लिए प्रस्ताव लाना और सामान्य सभा में इस संकल्प को पारित करने में उन्होंने महती भूमिका निभाई है।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी केशव बंछोर ने बताया कि रिसाली नगर निगम बनने के बाद उनका विजन एकदम क्लियर है। वार्ड को शहर का नंबर वन वार्ड बनाएंगे। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट वार्ड बनाने बनाएंगे। E लाइब्रेरी, Wi-Fi कनेक्टिविटी, धूल रहित वार्ड बनाना है, इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट, अर्बन एन्वायरमेंट, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट, वेस्ट टू एनर्जी जनरेशन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, जैसे अनेक विचार है। जिसके लिए उन्होंने काफी पहले से तैयारी की हुई है।
अपने उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के केशव बंछोर ने बताया कि उनके वार्ड में 5.30 करोड़ के विकास कार्य किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से शासकीय महाविद्यालय, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर जो कि पूरे क्षेत्र में एक मात्र है, स्वामी आत्मानंद उद्यान एवं खेल परिसर, बीएसपी मार्केट और इंग्लिश मीडियम स्कूल में पूर्ण रुप से पेवर ब्लॉक लगाना, नेवई थाना क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण, साप्ताहिक मंगलवार बाजार का पौनी पसारी योजना के तहत उन्नयन, वार्ड के 7 अलग-अलग क्षेत्रों में बैडमिंटन कोर्ट, 18 लाख रुपए से नाली निर्माण, वार्ड के प्रत्येक घर का राशन कार्ड बनाना जैसे अनेक कार्य है, जिनमें से कुछ पूर्ण हो चुके हैं और कुछ पूर्णता की ओर है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान शून्य पार्षद रहते हुए भी हर घर में मास्क बटवाना, जिस वक्त लोग घर से निकलने में डरते थे, उस वक्त स्वयं खड़े होकर घर-घर में जागरूकता अभियान चलाया टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
उनके इस जनसंपर्क अभियान में जानकी रमैया, अजय मिश्रा, कुतुब खान, संत प्रकाश, तरुण सैमुअल, मिर्जा बेग, दिलीप चंद्राकर, हेमंत खुटेल, जय किशोर, सुरेंद्र वाघमारे, अभिषेक बंछोर, मनीष, आयुष पटेल, प्रेम ठाकुर, निलेश राजन, उत्तम पवार, विशाल वर्मा, संजय चौधरी, श्रीमती दया विश्वास, मंजू यादव,संध्या वर्मा, बबीता चौधरी, सहित सैकड़ों वार्ड वासी शामिल है।