भिलाई ।नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर,गुरु रुद्र कुमार, अटल श्रीवास्तव एवम् निर्मल कोसरे प्रत्याशियों का नब्ज टटोल रहे हैं। भिलाई चरोदा नगर निगम जामुल नगर पालिका एवं रिसाली निगम के प्रत्याशियों से रूबरू होकर कांग्रेस के दावेदारों से आवेदन पत्र लिए हैं। सभी वार्डों से लगभग चार पांच आवेदन प्रभारी मंत्री को मिले हैं । इन आवेदनों की समीक्षा कर एक को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जावेगा । प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीजी संदेश से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाएगा जिनकी छवि स्वच्छ हो। वार्डों में उनके कामकाज की समीक्षा की जावेगी। दावेदार और कितने चुनाव लड़ चुके हैं, कांग्रेस में कितने दिनों से है। कार्यकर्ता के रूप में और क्या-क्या कार्य किए हैं। राजनीतिक सामाजिक गतिविधियां उनकी क्या भूमिका रही है वरिष्ठता को भी देखा जाएगा । इन सबके बाद उनकी पढ़ाई लिखाई योग्यता के अनुसार ही कांग्रेस की टिकट पार्षद पद के लिए दी जावेगी। यह टिकट देने का मापदंड रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि 20 साल से नगर पालिका से बने नगर निगम भिलाई चरोदा में कभी कांग्रेस का अध्यक्ष या महापौर नहीं बना है। इस बार महापौर कांग्रेस का जरूर बनेगा । 40 वार्डों के लिए 149 आवेदन मिले हैं। पीएचई मंत्री गुरुरुद्र कुमार का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण गुरुजी भी अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिलाने में लगे हैं। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जामुल नगर पालिका एवं भिलाई 3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं। प्रत्याशियों दावेदारों की भीड़ गुरु जी के घर में देखी गई।
टिकट पाने के लिए दावेदार अपने अपने हिसाब से राजनेता के चौखट रगड़ रहे हैं। कुर्मी भवन भिलाई 3 में दावेदारों की भीड़ लगी रही। सभी वार्ड वार अपने बायोडाटा प्रभारी मंत्री को सोपते रहे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, ओएसडी मनीष बंछोर , सुजीत बघेल, फिरोज खान,मंत्रीप्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर, विजय जैन,अशफाक खान, नसीम खान, विमल मानकर ,सुरेश धीगानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।