भिलाई। 14 अप्रैल : नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड 69, 70 के पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीजू एन्थोनी ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 31मार्च से लगातार हुडको के मिलन चौक स्थित सियान सदन मे हुडको के वरिष्ठ एवं 45वर्ष से ज्यादा के उम्र के नागरिको को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जिसमे आज की तारिख तक हजारों की संख्या मे इस अभियान का लाभ उठाया टीकाकरण अभियान मे बड़ी संख्या मे लोग पहुंचकर पंजीयन करवाने पहुंच रहे है औऱ पंजीकृत लोग टीका लगवाने आ रहे है। करोना के नियम एवं मापदंडो के अनुसार आम लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तथा करोना के संक्रमण काल मे नागरिको के स्वास्थ्य की चिंता कर सुरक्षित माहौल मे टीकाकरण करवाया जा रहा है। हुडको के नागरिको मे प्रदेश की भूपेश सरकार एवं स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव के प्रति विश्वास और भी बढ़ गया जब करोना की जंग मे जहाँ एक ओर पूरे देश मे संक्रमण पुनः पैर पसार रहा है। वही 45वर्ष से अधिक के उम्र के नागरिको को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प को अमली जामा पहनाने हेतु करोना वारियर्स के रूप मे स्वास्थ्य कर्मी, नर्सिंग स्टॉफ, डाक्टर, दिन रात जंग के मैदान मे डटे है। सीजू एन्थोनी ने सियान सदन करोना टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बताया एवं अपील की कि आस पास के नागरिक भी हुडको के सियान सदन केंद्र मे आकर टीकाकरण कराए।