भिलाई तीन। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 मे कंप्यूटर डिपार्टमेंट और आई क्यू ए सी द्वारा आयोजित कंप्यूटर लर्निंग के लिए वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलिंग विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं डीन डॉ आशा अम्बाईकर उपस्थित थीं। महाविद्यालय के आस पास के ग्रामीण अंचल के छात्रों के पास घर पर सुविधा नहीं होने से कंप्यूटर नहीं सीख पाते हैँ। छात्रों की इसी मांग पर कंप्यूटर लर्निंग हेतु यह कोर्स प्रारम्भ किया गया है।इस वैल्यू एडेड कोर्स मे 500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ आशा अम्बाईकर ने छात्रों को इस कोर्स के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर मे करियर बनाने बहुत सारी जानकारियां दीं । उन्होंने जानकारी दी कि छात्र वेब डेवलपमेंट सीख सकते हैँ। कंप्यूटर लैंग्वेज जावा एवं पाइथन सीख कर कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिज़ाइन कर सकते हैँ। डाटा अप्लीकेशन एवं डाटा माइनिंग मे अच्छा पैकेज मिल रहा है। ई कॉमर्स डेवलपमेंट मे बैंक और फाइनेंस के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर सकते हैँ। आजकल डाटा सेफ्टी मे भी अच्छा करियर है। ऑनलाइन जॉब के अवसर बहुत सी कंपनी प्रदान कर रही है। पी जी डी सी ए के बाद एम एस सी आई टी और एम बी ए आईटी भी कर सकते हैँ। सरकार के द्वारा भी कंप्यूटर के फ्री कोर्स चलाए जा रहे हैँ। ऍम एचआरडीसी एवं एनपीटीसीएल, आईआईटी मुंबई की वेब साइट पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैँ।उन्होंने छात्रों को मंजिल प्राप्त होने तक मेहनत करने की प्रेरणा दी. कोर्स इंचार्ज प्रोफेसर खोमन बंछोर ने जानकारी दी की छात्रों की संख्या अधिक होने से पी जी डी सी ए के छात्रों को ही ट्रेनर नियुक्त किया गया है जो ऑनलाइन क्लास लेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और जानकारी दी की छात्रों के द्वारा लगातार आवश्यकता महसूस करने पर कोर्स प्रारम्भ किया गया है।पी ज़ी डी सी ए के छात्रों द्वारा ट्रेनर का काम करने से उनका आत्मविश्वास भी बढेगा।उन्होंने जानकारी दी की महाविद्यालय के बाहर के छात्रों से नॉमिनल शुल्क लेकर उनके लिए भी वैल्यू एडेड कोर्स ओपन है।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डी आर श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर खोमान बंछोर ने किया।
कंप्यूटर में अपार संभावनाएं,,,, डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय में कंप्यूटर लर्निंग कोर्स का हुआ उद्घाटन,,,, 500 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment