भिलाई। 18 जनवरी : ऐक्टू (AICCTU) ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सेल के 10 प्रतिशत विनिवेश के खिलाफ 18 जनवरी को यूनियन कार्यालय, सेक्टर 6 मे बैठक कर तीव्र रोष प्रकट किया। मोदी सरकार तमाम श्रमिक संगठनों के खिलाफत के बावजूद सेल में विनिवेश करने पर उतारू है। बैठक में केन्द्र सरकार से सेल के 10 प्रतिशत विनिवेश को तत्काल रद्द करने की मांग की गई। सरकार के इस फैसले को मजदूर विरोधी व राष्ट्र विरोधी बताया गया। बैठक में बृजेन्द्र तिवारी, मुक्तानंद साहू, जीवन लाल कुर्रे, गौतम दास साहू, शिव कुमार, दीनानाथ, आर.पी.गजेन्द्र आदि ने हिस्सा लिया। बैठक में गुलाम बनाने वाली तीन कृषि कानून तथा चार श्रम कोड के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।