भिलाई। 27 मार्च : एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा भावना बघेल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्सिंग अफसर के पद पर नियुक्त किया गया है। भावना इस महाविद्यालय की 2016 की पासआउट है। आरंभ से ही मेधावी भावना की पहचान महाविद्यालय में भी एक मेहनती और समर्पित छात्रा की रही है। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने भावना को उसकी सफलता पर बधाई दी है।
नियुक्ति पत्र मिलने पर भावना सबसे कॉलेज पहुंची तथा कॉलेज परिवार के साथ अपनी खुशी को साझा किया। प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थॉमस एवं एडमिन अफसर पंकज सिन्हा ने भावना को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ है।