भिलाई। 16 जनवरी : एमजे कालेज में लाइब्रेरी विभाग द्वारा बुक फेयर का आयोजन किया गया। दो पुस्तक भण्डारों ने इसमें चार स्टॉल लगाए जिसमें नर्सिंग के लिए मेडिकल की पुस्तकें तथा शिक्षा संकाय के लिए उपयोगी पुस्तकों एवं रेफरल बुक्स की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने यहां मिल रहे डिस्काउंट का लाभ उठाते हुए अच्छी खरीदारी की।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने बुक फेयर का उद्घाटन करते हुए इसे विद्यार्थियों के साथ ही व्याख्याताओं एवं प्राध्यापकों के लिए भी उपयोगी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने पुस्तक मेलों के महत्व को प्रतिपादित किया। फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा एवं नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डैनियल तमिलसेलवन भी उपस्थित रहे। इस मेले के आयोजन में नर्सिंग कालेज की बड़ी भूमिका रही।
गोल्डी बुक डिपो एवं श्रीगंगा मेडिकल बुक हाउस ने यहां कई स्टाल लगाए। रियायती मूल्यों पर पुस्तकों की बिक्री भी की गई। पुस्तकों की खरीदारी में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुस्तक मेला शाम तक चलता रहा।