भिलाई। 24 अप्रैल : कोरोना संक्रमण अपनी चरम पर है। समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं जो इससे प्रभावित ना हो. इंडस्ट्रीज खुले तो हैं लेकिन ऐसी कोई इंडस्ट्रीज नहीं है जिसका मालिक, वर्कर या स्टाफ कोई न कोई करोना से संक्रमित न हो. कई मौतें भी हो चुकीं. ऐसी स्थिति में सभी कैसे सुरक्षित रहें और कोरोना की यह चैन कैसे टूटे , इसे लेकर एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग की पहली वर्चुअल बैठक 23 अप्रैल, शुक्रवार को हुई।
संघ के पदाधिकारियों सहित उद्योगपतियों ने इसमें काफी संख्या में भाग लिया और अपने अपने विचार रखें। 2 घंटे चली इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इंडस्ट्री को 3 दिन या फिर 1 सप्ताह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। जिससे इसके मालिक, वर्कर, स्टाफ सभी सुरक्षित रह सके और कोरोना का यह चैन जल्द ही टूट सके।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष के.के. झा ने कहा कि इंडस्ट्री में काम करने वाला हमारा स्टाफ, हमारे वर्कर ही हमारे वर्किंग कैपिटल हैं. प्रोडक्शन से जुड़े सभी लोग हमारे एसेट हैं। यदि वह रहेंगे तो ही इंडस्ट्रीज चलेगी। यदि हम उन्हें खो देंगे तो इंडस्ट्री का चलाना मुश्किल हो जाएगा। श्री झा ने भावुकता में आकर कहा कि ऐसी घड़ी में हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम किसी तरह से भी अपने स्टाफ और वर्कर्स को तथा उनके परिवार को बचाए तथा आर्थिक संकट के दौर में उनकी भरपूर मदद करें।
श्री झा ने कहा कि हमारे पास हवन की पूरी सामग्री तो नहीं लेकिन कोरोना वायरस को खतम करने के लिए एक आहुति देने की शुरुआत तो कर ही सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमें गंभीर होकर अपनी अपनी इंडस्ट्रीज को बंद करने का निर्णय लेना होगा. यह बंद 3 दिनों का हो या फिर सप्ताह का .हमें यह देखना होगा कि हमारे इंडस्ट्री में जो भी श्रमिक व स्टाफ काम करते हैं बंद के दौरान उन्हें किसी प्रकार से आर्थिक क्षति ना पहुंचे. इसे ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस वर्चुअल मीटिंग में अपनी अपनी बात रखी तथा अध्यक्ष श्री झा के सुझाव पर अपनी पूर्ण सहमति दी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का कहना था कि एसोसिएशन जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे. श्री झा ने कहा कि इंडस्ट्रीज को कब से बंद किया जाएगा इसका निर्णय 24 अप्रैल की शाम 5:00 बजे लिया जाएगा और सभी सदस्यों को सूचित किया जाएगा।
बैठक का आयोजन महासचिव अंकित मेहता ने किया। आभार प्रदर्शन नरसिंह कुकरेजा ने किया। बैठक के अंत में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके उद्योगपतियों, स्टाफ एवं वर्कर्स को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में के.के. झा कन्हैया स्टील, अरविंदर सिंह खुराना भिलाई इंजीनियरिंग, नरसिंह एवं मयूर कुकरेजा, कुकरेजा इंडस्ट्रीज, चरणजीत सिंह खुराना शशि इंजीनियरिंग वर्क्स, विवेक सूरी, सूरी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, अनिल गुप्ता जिंदल इंजरिंग इंडस्ट्रीज, जेके जैन साइन ऑर्गेनिक पेंट प्राइवेट लिमिटेड, सी एल बंसल सुशील इंटरप्राइजेस, विनीत अग्रवाल वंदना इंटरप्राइजेज अमलेश्वर ,विक्रम झांब सिस्टम इंडिया, एम ए कामदार स्ट्रूराइड मेंटल बिल्डिंग, व्यास शुक्ला सरस्वती इंजीनियरिंग, निकेत मेहता क्रान स्टील, चेतन संघवी भिलाई इस्पात उद्योग ,विशाल केजरीवाल, निश्चय झा केवीपी वायर एंड केबल्स सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।