भिलाई। 10 नवंबर : 2 दिन पूर्व बीएसपी के भीतर एमआरडी स्लेड यार्ड में हुई दुर्घटना के लिए पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ब्लास्ट में सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने के मामले में पहली बार प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।बीएसपी प्रबंधन सहित, साइड इंचार्ज, ठेकेदार, शिफ्ट इंचार्ज पर अपराध दर्ज किया गया है।
08 नवम्बर को बीएसपी प्लांट के एमआरडी स्लेड यार्ड भिलाई में लेडल (स्टीकर) को खाली करते वक्त हुए अचानक ब्लास्ट से 5 बीएसपीकर्मी/ठेका श्रमिकों के झुलस जाने से अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसमें दुर्घटना में घायल हुए प्रार्थी विजय कुमार दोलाई की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 189/2021 धारा 337,34 दर्ज किया गया।
यह पहला मौका है जिसमें पुलिस के द्वारा बीएसपी प्रबंधन के विरुद्ध सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने से अपराध दर्ज किया गया। जिसमें थाना भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा बीएसपी प्रबंधन सहित, बीएसपी के साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार का सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।