भिलाई -3। 27 जुलाई : डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भारत की सरहद पर मर मिटने वाले अमर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमृता आर कस्तूरे द्वारा कैडेट्स को एकता एवं अखंडता के रक्षा तथा मानव सेवा की शपथ दिलाई गयी। प्राचार्या ने इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की मिट्टी जवानों के बलिदानों की मिट्टी है और यह वर्दी भी नसीब वालों को ही पहनने को मिलती है, हर कोई इसे नही पहन सकता एवं इसे पहनने वाला ही इसकी किमत समझ सकता है। उन्होंने कैडेट्स को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय, समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना तथा गलत कार्य नही करने एवं गलत मार्ग पर नहीं चलना ही सच्ची देशभक्ति होती है। उन्होंने दुर्ग जिले के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को महाविद्यालय से जोड़ने एवं सम्मान करने हेतु कैडेट्स को प्रेरित किया।
इस अवसर पर कैडेट्स के द्वारा बनाई गई पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने भी अपनी भावनाओं-संवेदनाओं को कविता, नारे एवं भाषण के रूप में व्यक्त किया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ नीलम गुप्ता, केयर टेकर, एनसीसी (एस.डब्ल्यू.) डॉ मनीष कालरा एवं अन्य सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत प्रधान, केयर टेकर एनसीसी (एसडी.) द्वारा किया गया।