बिलासपुर। 06 फरवरी : सिविल लाइन पुलिस के द्वारा शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर एवं 3 खरीदारों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख रुपए कीमत के चार मोटरसाइकिल जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार हो रहे मोटरसाइकिल चोरी के रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 6 फरवरी को टाउन भ्रमण के दौरान मगरपारा चौक बिलासपुर में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेश दिवाकर निवासी तालापारा बिलासपुर द्वारा एक चोरी की मोटरसाइकिल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश दिवाकर के पास से मौके पर एक काले रंग बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 वाय 1260 से बरामद हुआ। आरोपी राजेश दिवाकर से पूछताछ करने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर एवं मैग्नेटो शॉपिंग मॉल से तीन मोटरसाइकिल और चोरी कर रतनपुर क्षेत्र में बिक्री करना बताया। आरोपी राजेश दिवाकर के निशानदेही पर खरीदार दिल हरण पटेल के कब्जे से ग्राम नेवासा में चोरी की एक काले रंग की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, दूसरे खरीदार आरोपी दुर्गा से ग्राम जाली में एक काले रंग का पैशन प्रो एक्स, तीसरे खरीदार आरोपी गोपाल गंधर्व के कब्जे से ग्राम अंधियारी पारा में चोरी के काले रंग का फैशन प्रो जप्त किया गया सभी आरोपियों को धारा 379, 411, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से जप्त मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक जय साहू, सरफराज खान, विकास यादव, संजू जांगड़े, देवेंद्र दुबे, मनोज बघेल, अविनाश पांडे, दिनेश कांत का योगदान सराहनीय रहा।